उत्तरप्रदेश : पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी को सिगरेट से दागा, डंडे से पीटा

By: Ankur Thu, 10 June 2021 10:44:39

उत्तरप्रदेश : पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी को सिगरेट से दागा, डंडे से पीटा

उत्तरप्रदेश के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में युवक की हैवानियत का नजारा देखने को मिला जिसमें उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी को सिगरेट से दागा, डंडे से बुरी तरह पीटा और मारने की भी कोशिश की। इस मामले में युवती किसी तरह अपने मायके पहुंची जिसे पड़ोसी महिलाओं ने कोतवाली पहुंचाया। लेकिन इस बीच पुलिस की व्यवस्था ने साथ नहीं दिया जहां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को सदर कोतवाली भेज दिया। उधर, सदर कोतवाल अतुल सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट लिखकर प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यदि किसी महिला ने किसी भी थाने पर तहरीर दी है तो वहां पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी अलगू की पुत्री रीतू की शादी 12 साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के खिन्नी तल्ला कहारों का अड्डा निवासी एक युवक के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। युवक अंडे की दुकान लगाता है। बताते हैं कि शादी बाद से ही युवक उसे मारापीटा करता था, लेकिन वह परिवार व सम्मान बचाने के लिए सब कुछ चुपचाप सहती रही।

पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व शराब के नशे में उसके पति ने जलती हुई सिगरेट से शरीर के अंगों को जलाया। इतने से मन नहीं भरा तो डंडे से उसे तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हुई। होश आने पर वह सई नदी के राजघाट पर ले गया और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर भागी और मायके पहुंची। घर पर उसके सिर्फ पिता हैं। लेकिन वह न देख व सुन नहीं पाते हैं। रीतू पड़ोस की महिलाओं के साथ ऊंचाहार कोतवाली पहुंची तो कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मामला सदर कोतवाली का होने की बात बताई। कोतवाल ने बताया कि मामला दूसरे कोतवाली का था। इसलिए उसे वहां भेजकर मदद की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# देश के 28 राज्यों में फैली ब्लैक फंगस महामारी, अब तक 28000 मामले आए सामने

# अगर आपके कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी हैं गलतियां, इस तरह खुद कर सकेंगे सुधार

# नीतीश सरकार ने मानी अपनी गलती, बिहार में अब सामने आए कोरोना से मौत के सही आंकड़े

# 89 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इलाज के दौरान हौसला और सकारात्मकता बने कूंजी

# एलोपैथी के इलाज पर सवाल उठाने वाले बाबा रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, डॉक्टरों को बताया भगवान के भेजे गए देवदूत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com